Monday 25 November 2013

अखिलेश से परेशान मुलायम !



अखिलेश से परेशान मुलायम !

यूपी के दंगों ने सत्ताधारी दल समजवादी पार्टी की मुस्किले बढ़ा दी हैं| सपा के दो वर्त्तमान सांसदों ने ऐसी हालत में पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है| सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों को यदि सही माने तो इसके बाद कई और सांसद इसी कतार में खड़े हैं| इन सांसदों को लगता है कि अखिलेश यादव कि छवि उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है| इससे पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की पेशानी पर बल आ गया है| सूत्र बताते हैं कि इसके मद्देनजर मुलायम ने अब कमान अपने हाथों में ले ली है| इसके बाद मुलायम स्वयं सक्रिय हो गए हैं और घटनाक्रम पर अपनी पैनी नज़र बनाये हुए हैं| सपा नेताओं के मुताबिक जल्द ही कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदले जा सकते हैं| सपा के कुछ नेताओं ने हमें नाम न उजागर करने कि शर्त पर बताया कि अखिलेश मुस्लिम और ओबीसी के साथ सम्बन्ध खराब कर चुके हैं। हाल में ही हुए दंगों और अखिलेश के कुछ निर्णयों ने इन दोनों के बीच गलत सन्देश दिया है| सपा के रणनीतिकारों ने इस बात को धयान में रखते हुए ही मुलायम के भाषण में मुस्लिम और ओबीसी को विशेष स्थान दिया| इस का नतीजा ये हुआ कि मुलायम इस समय जो कुछ भी मंच से बोलते हैं उनमें ये दोनों प्रमुखता से होते हैं| मुलायम की परेशानी ये भी है कि बीजेपी पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी जिस तरह से यूपी में अपना जनाधार बढ़ा रहे हैं उससे मुलायम को लगने लगा है कि मोदी उनके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं| मुलायम के करीबी कहते हैं कि मोदी के खिलाफ अखिलेश अधिक कारगर नहीं साबित हो सकते ऐसे में नेता जी ही काम सम्भाले तभी भला होगा वरना चुनाव हाथ से निकला ही समझों| मुलायम ने सपा संगठन पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर अपने सूत्र सक्रीय कर दिए हैं जो उनको पल पल कि खबर दे रहे हैं| मुलायम को जो आउटपुट मिल रही है उसके मुताबिक जमीनी स्तर पर अखिलेश बहुत अच्छी छवि नहीं रखते हैं| अब ये देखना होगा कि लोकसभा चुनाव में सपा मुलायम की मेहनत पर पानी फेरती है या फिर उनको मनचाहे परिणाम मिलते हैं|

2 comments: