Tuesday 26 November 2013

'पर्सन आफ दी ईयर' की सूची में मोदी

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अब देश की सीमा लांघकर विदेशों में भी पहुंच गई है। दुनिया की जानी-मानी अमेरिकी पत्रिका टाइम ने पर्सन आफ दी ईयर उपाधि के लिए 42 नेताओं की सूची में मोदी का नाम शामिल किया है। एक ऑनलाइन पोल के आधार पर मोदी का नाम तय किया गया है। इस लिस्ट में मोदी ही एकमात्र भारतीय हैं। टाइम पत्रिका ने पूरी दुनिया से अपनी इस उपाधि के लिए 42 नेताओं, उद्यमियों और सेलेब्रिटी को चुना है और वह इसके विजेता की घोषणा अगले माह करेगी। मोदी का नाम इस लिस्ट के लिए पत्रिका ने शार्टलिस्ट किया है। इस उपाधि की दौड़ में टाइम पत्रिका द्वारा शामिल किए गए अन्य उम्मीदवारों में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, पाकिस्तान की किशोरी शिक्षा कार्यकर्ता मलाला युसूफजई, अमेजन के सीईओ जैफ बिजोस और एनएसए व्हिस्ल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन हैं। पत्रिका ने इस उपाधि के लिए मोदी के नाम को शार्टलिस्ट करने के साथ कहा है कि विवादास्पद हिंदू राष्ट्रवादी और भारतीय राज्य गुजरात के मुख्यमंत्री भारत की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए संभावित उम्मीदवार हैं। खास बात ये भी है कि इस सूची में शामिल किए वालों में मोदी एकमात्र भारतीय हैं। लिस्ट में शामिल किए गए सभी लोगों के लिए पत्रि का ने वोटिंग लाइन खोल रखी है। जिसमें अबतक मोदी को 2650 मत मिले हैं। कुल वोटिंग का 25 फीसदी वोट हासिल कर मोदी ऑनलाइन रीडर पोल में आगे चल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment