Thursday 15 May 2014

इतिहास परखेगा ‘मनमोहन का दशक’

नयी दिल्ली की रायसीना पहाड़ियों पर बनी परवर्ती औपनिवेशिक इमारतों और सत्ता के गलियारों में पिछले कई दशकों से डॉ मनमोहन सिंह की निरंतर उपस्थिति रही है. इसकी एक महत्वपूर्ण विशेषता यह रही है कि उनके व्यवहार में नाटकीयता नहीं है, जो वर्त्तमान राजनीति और राजनेताओं का स्थायी तत्व बन चुकी है. इस वर्ष जनवरी के शुरू में मीडिया से बातचीत में जब वे कह रहे थे कि इतिहास उनके प्रति नरम होगा, उनके चेहरे पर वही चिर-परिचित भाव-शून्यता और स्थिरता थी. परंतु शिक्षा से आर्थिक नीति-निर्धारण और फिर राजनीति के क्षेत्र में आये डॉ सिंह से बेहतर यह कौन जान सकता है कि इतिहास बहुत निष्ठुर होता है और उसके आकलन के आधार बड़े कठोर होते हैं. वे यह भी जानते हैं कि देश में कुछ ऐसे प्रधानमंत्री भी हुए हैं, जिन्हें शायद इतिहास के फुटनोट में भी जगह नहीं मिलेगी. भविष्य में होनेवाला आकलन तो बाद की बात है, फिलहाल इतना तो निश्चित हो गया है कि वर्तमान ने उनके नेतृत्व को नकार दिया है और कांग्रेस अपने इतिहास की सबसे बड़ी पराजय की ओर बढ़ती दिख रही है. इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इतना तो डॉ सिंह प्रति सहानुभूति रखनेवाले भी स्वीकार करेंगे कि उन्होंने एक ऐसी सरकार का नेतृत्व किया, जिसने घपलों-घोटालों के पिछले हर रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. आमतौर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में यही कहा गया कि वे त्वरित और ठोस निर्णय में सक्षम नहीं हैं तथा सरकार व मंत्रियों पर उनका नियंत्रण कमजोर है. गठबंधन की सरकार सफलतापूर्वक चलाने का दावा करनेवाले प्रधानमंत्री सहयोगी दलों के मंत्रियों पर समुचित लगाम लगा पाने में असफल रहे. जाते-जाते भी उनकी सरकार ने सेनाध्यक्ष की नियुक्ति कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. सही है कि यह नियुक्ति केंद्र सरकार का विशेषाधिकार है, परंतु सत्ता से हटने के महज दो दिन पहले ऐसा निर्णय लेने की जल्दी कई सवालों को जन्म देती है. फिलहाल विदाई की इस वेला में डॉ सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता व उनकी सरकार के मुखर आलोचक रहे अरुण जेटली के लेख से सांत्वना प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें जेटली ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से ईमानदार और उनकी आर्थिक नीतियों को देश के लिए आवश्यक बताया है.

Friday 2 May 2014

आडवाणी के विचार समर्थन योग्य

2 मई 2014 को अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अजय टमटा के समर्थन में आयोजित सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने एक विचार व्यक्त किया। उनका यह विचार मौजूदा राजनीति के लिए बेहद प्रासंगिक हो गया है। आडवाणी जी का विचार है कि भारत में एक ऐसी प्रणाली लायी जाए, जिसमें अमेरिका के परिपक्व लोकतंत्र की तरह प्रधानमंत्री पद के मुख्य दावेदार जनता के सामने राजनीतिक मसलों पर खुली बहस करें। आडवाणी ने कहा, लोकतंत्र के रुप में भारत परिपक्व हो  रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों के बजाय अब चुनाव आयोग को एक ऐसा विचार सामने लाना चाहिए जिसमें अमेरिका जैसे देशों की तरह प्रधानमंत्री पद के मुख्य दावेदार जनता के सामने राजनीतिक मसलों पर खुली बहस करें। उन्होंने कहा कि अगर पहले आमचुनाव के बाद से ही देश में इस प्रणाली को अपना लिया जाता तो उससे लोकतंत्र मजबूत हो जाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह देश में ऐसे इकलौते सांसद हैं जिन्होंने 1951 से लेकर अब तक के सभी आम चुनाव देखे हैं क्योंकि वरिष्ठता में उनसे छह  माह बडे प्रणब मुखर्जी अब राष्ट्रपति बन चुके हैं। आडवाणी जी ने चुनाव के समय में यह बात जिस भी परिप्रेक्ष्य में कहीं हो, उस पर बहस करने के बजाय उनके इस विचार को मजबूती देने की आवश्यकता है।