Friday 2 May 2014

आडवाणी के विचार समर्थन योग्य

2 मई 2014 को अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अजय टमटा के समर्थन में आयोजित सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने एक विचार व्यक्त किया। उनका यह विचार मौजूदा राजनीति के लिए बेहद प्रासंगिक हो गया है। आडवाणी जी का विचार है कि भारत में एक ऐसी प्रणाली लायी जाए, जिसमें अमेरिका के परिपक्व लोकतंत्र की तरह प्रधानमंत्री पद के मुख्य दावेदार जनता के सामने राजनीतिक मसलों पर खुली बहस करें। आडवाणी ने कहा, लोकतंत्र के रुप में भारत परिपक्व हो  रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों के बजाय अब चुनाव आयोग को एक ऐसा विचार सामने लाना चाहिए जिसमें अमेरिका जैसे देशों की तरह प्रधानमंत्री पद के मुख्य दावेदार जनता के सामने राजनीतिक मसलों पर खुली बहस करें। उन्होंने कहा कि अगर पहले आमचुनाव के बाद से ही देश में इस प्रणाली को अपना लिया जाता तो उससे लोकतंत्र मजबूत हो जाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह देश में ऐसे इकलौते सांसद हैं जिन्होंने 1951 से लेकर अब तक के सभी आम चुनाव देखे हैं क्योंकि वरिष्ठता में उनसे छह  माह बडे प्रणब मुखर्जी अब राष्ट्रपति बन चुके हैं। आडवाणी जी ने चुनाव के समय में यह बात जिस भी परिप्रेक्ष्य में कहीं हो, उस पर बहस करने के बजाय उनके इस विचार को मजबूती देने की आवश्यकता है।

No comments:

Post a Comment