Saturday 21 January 2017

अखिलेश के घोषणापत्र में पांच साल के ‘कारनामों’ को छिपाने की योजना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में पांच साल की सरकार में उत्तर प्रदेश में हुए लूट, व्यभिचार, भ्रष्टाचार, दंगों की घटनाओं, ताबड़तोड़ हत्या की घटनाओं को छिपाने की शानदाय योजना तैयार की गई है।
अखिलेश यादव ने चुनाव घोषणापत्र 2017 को लोगों के बीच रखते हुए कहा कि सपा 2012 में बनाए घोषणापत्र को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने संतुलित विकास करने का काम किया है। मेट्रो बनाई, एक्सप्रेस वे बनाया। 108 एंबुलेंस एक फोन पर आती है। यूपी का कोई जिला नहीं बचा, जहां बड़ा काम नहीं हुआ। पहले बिजली नहीं आती थी। आज गांवों में 16-18 घंटे बिजली है।
अब इनको कौन बताये कि उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां बिजली की आपूर्ति न हो पाने के कारण उद्योग बंद हो गए और कोई उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश करने को तैयार नहीं। पांच साल की सरकार में प्रदेश के 35 जिलों में मुख्य चिकित्साधिकारी की तैनाती नहीं की जा सकी। प्रभारी बनाकर काम चलाया गया। थानों में जाति विशेष के लोगों को तैनात किया गया। सेतु निगम और उत्तर प्रदेश कारपोरेशन लिमिटेड जैसी संस्थाओं को पूरी तरह से लूट लिया गया। लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के कार्यालयों में ठेके लेने के लिए दिनदहाड़े गोलियां चलती रहीं। इलाहाबाद न्यायालय में सरेआम अधिवक्ता की हत्या की गई, डॉक्टर की हत्या की गई। बेरोजगारी  भत्ता फ्लाप हो गया। युवाओं के लिए रोजगार का सृजन नहीं किया गया। पूरी सरकार में केवल घर परिवार और रिश्तेदारों को मलाई खिलाई जाती रही। अब इन बातों को छिपाने से कौन भूल सकेगा। अब तो समय आ गया है जब उत्तर प्रदेश की समझदार जनता इन ‘ना-समझ’ लोगों को सबक सिखाएगी।
घोषणा पत्र की बड़ी बातें
---गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर, अत्यंत गरीब को गेहूं और चावल दिए जाएंगे
---1 करोड़ लोगों को 1000 रुपए पेंशन
---रोडवेस बस में महिलाओं का आधा किराया
---ओल्ड एज होम वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए जाएंगे
---लैपटॉप के साथ समाजवादी स्मार्ट फोन योजना
---डेढ़ लाख सालाना वेतन वाले को मुफ्त इलाज
---यूपी के हर गांव को 24 घंटे बिजली मिलेगी
---वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर बनाने का काम करेंगे
----ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान होगा