Monday 28 October 2013

बेरोजगार नौजवानों की फौज

उत्तर प्रदेश में जिस तरह से बेरोजगार नौजवानों की फौज में इजाफा हो रहा है, वह दुखद तो है ही साथ ही आने वाले समय के लिए चेतावनी भी है। बावजूद इसके भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक उदाहरण के माध्यम से मैं आपके दिल तक आज के मंजर को पहुंचाना चाहता हूं। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत अधिकारी पद के लिए 2926 पदों की रिक्ति जारी की है और 19 अक्टूबर 2013 तक आवेदन पत्र मांगे थे। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि रिक्त 2926 पदों के सापेक्ष 50 लाख से अधिक आवेदन पत्र आये है। इनमें से कुछ जिलों की स्थिति भी आपके सामने साफ कर देना चाह रहा हूं। गोंडा में रिक्त 53 पद के सापेक्ष 75240, सुल्तानपुर में रिक्त 51 पद के सापेक्ष 100635, अमेठी में 45 पद के सापेक्ष 48651, रायबरेली में 50 पद के सापेक्ष 75000, बहराइच में 49 पद के सापेक्ष 52000, फैजाबाद में 54 पद के सापेक्ष 92000, बलरामपुर में 50 पद के सापेक्ष 32000, सीतापुर में 110 पद के सापेक्ष 304375, श्रावस्ती में 27 पद के सापेक्ष 19000 और आजमगढ में 115 के सापेक्ष 250000 आवेदन आये हैं। जाहिर है कि रिक्त 2926 पदों पर इतने ही बेरोजगार युवकों को रोजगार हासिल हो जाएगा, पर शेष बचे 49 लाख 98 हजार बेरोजगारों को रोजगार कब हासिल हो सकेगा। यह स्थिति कितनी भयावह और चिन्ताजनक है।

No comments:

Post a Comment